मेथी पंराठा

Copy Icon
Twitter Icon
मेथी पंराठा

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1 कप आटा


  • 1/4 कप बेसन


  • 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक


  • 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर


  • 1 छोटी चम्मच अजवायन


  • 1/8 छोटी चम्मच हींग


  • 2बड़ी चम्मच सरसों तेल/ मक्खन /घी

Directions

  • मेथी को साफ करे व रनिंग वाटर में धोकर 10 मिनट के लिए पानी में भिगोए । पानी से निकाल कर अलग रखे ।
  • बाऊल में आटा निकाले व बेसन मिलाए । तेल/घी/ मक्खन को छोड़कर सभी सामग्री मिलाकर आटा गूंधे
  • चिकनाई लगाकर 10 मिनट के लिए ढककर रखे ।
  • मेथी डो को मसलकर चिकना करे व समान आकार की लोई तोड़े ।
  • पूरी के आकार का गोल पंराठा बेले । सब तरफ चिकनाई लगाए व तिकोना मोड़कर बेलकर तैयार करे ।
  • तेज ऑच पर तवा गर्म करे व सब तरफ चिकनाई लगाए । पंराठा डाले व एक तरफ हल्का सीकने पर चिकनाई लगाकर पलटें । फिर से चिकनाई लगाकर उलट पलट कर सुनहरा होने तक सेके । गैस बंद करे । इसी विधि से सभी पंराठे तैयार करे ।
  • गरमागरम मेथी पंराठा अचार, चटनी, मनचाही सब्जी, रायता या चाय के साथ सर्व करें ।